एक 315 बोर का देशी कट्टा हाथ का बना तथा 01 जिन्दा राउण्ड सहित एक आरोपी थाना लहार पुलिस की गिरफ्त में।

एक 315 बोर का देशी कट्टा हाथ का बना तथा 01 जिन्दा राउण्ड सहित एक आरोपी थाना लहार पुलिस की गिरफ्त में।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तारतम्य में अवैध हथियार घारियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनाँक 04.04.2024 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि घण्टाघर के पास वायपास रोङ लहार पर एक व्यक्ति अवैध एक 315 बोर का देशी कट्टा हाथ का बना सहित बारदात करने की नीयत से खडा है। मुखबिर सूचना पर तत्परता के साथ थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा एक टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने हेतु भेजा। टीम के द्वारा घण्टा घर के पास बायपास रोङ लहार से एक व्यक्ति को पकडा जिसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा हाथ का बना तथा 01 जिन्दा राउण्ड मिले जिनके सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्ति के पास कोई बैध लायसेंस मौके पर नही मिला। आरोपी का यह कृत्य धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा हाथ का बना तथा 01 जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 100/2024 धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को पूछताछ उपरान्त माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा।
सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. उनि. मुंशी लाल डोंगर, का. सउनि. उदय सिंह, आर. 48 जय कुमार, आर. 1250 विशाल मिश्रा, आर.928 राहुल जाटव की सराहनीय भूमिका रही।




