असवार पुलिस ने स्कार्पियो से 13 पेटी देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।

असवार पुलिस ने स्कार्पियो से 13 पेटी देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सभी जिलो में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित दिया गया था जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक जिला भिण्ड के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.10.23 को एक स्कार्पियो गाडी कमांक एमपी 07 सीई 2683 सफेद रंग की उक्त गाडी में काफी मात्रा में शराब भरी है जो दबोह से लहार तरफ आ रही है उक्त सूचना से मय फोर्स के रवाना होकर पहुचे तो जेतपुरा रोड पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक स्कार्पियो गाडी आती दिखी जिसे सायबर सेल व थाना असवार की पुलिस टीम द्वारा रोका गया तभी स्कार्पियो को चेक किया तो गाडी में देशी प्लेन मदिरा की 13 पेटियाँ खाकी रंग के कार्टून की भरी हुई मिली चालक से पूछा तो शराब के बारे में कुछ नही बता सका एवं शराब के संबंध में कोई कागजाद नही होना बताया उक्त 13 पेटियाँ कुल 117 लीटर शराब एवं स्कार्पियो गाडी कीमती 10 लाख 39 हजार रूपये की जप्त की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना असबार में 34 ( 2 ) आबाकारी एक्ट का पंजीबद्य विवेचना में लिया गया आगे भी अवैध शराब के परिवहन विकी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।बरामद मशरुका-1. एक स्कार्पियो गाडी सफेद रंग की क० एमपी 07 सीई 2883 2. 13 पेटी देशी शराब कुल बरामद माल -मशरुका की अनुमानित कीमत 10,39,000/- रुपये।सराहनीय भूमिकाथाना प्रभारी असवार उ0नि० वैभव तोमर, उ0नि० दीपेन्द्र यादव स0उ0नि० सत्यवीर सिंह, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रशारण 315 सर्वेन्द्र यादव, आर0 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 153 यतेन्द्र राजावत, आर0 69 हरपाल, आर0 410 गजेन्द्र यादव, आर0 1148 धर्मेन्द्र आर0 चालक 882 इन्द्रपाल जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




