No Slide Found In Slider.
Breaking News

स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब।

स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं रवि सिंह भदौरिया, एसडीओपी अम्बाह के मार्गदर्शन म आज दिनाँक 20.09.2023 को कार्य निरी. ओ.पी. रावत, थाना प्रभारी पोरसा को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो गाडी मानपुरा तरफ से किरायच के रास्ते पोरसा तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है, उक्त मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु कार्य निरी. ओ. पी. रावत मय फोर्स के किरायच गांव में क्वारी नदी के पास पहुंचे, तो पुलिस वाहन देखकर एक सफेद स्कार्पियो वाहन क्रमांक UP93AF7890 बीच रास्ते में खड़ी हो गई और उसका चालक वाहन को छोड़कर नदी किनारे भाग गया, उक्त स्कार्पियो को चैक किया गया, जिसके अंदर 30 पेटी अंग्रेजी शराब:- 360 बोतल इंपीरियल ब्लू कुल मात्रा 270 बल्क लीटर कुल कीमती 07 लाख 24 हजार रूपये की निकली, जिसे विधिवत जप्त किया गया एवं फरार अज्ञात आरोपी की तलाश की गई, नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 320 / 2023 अंतर्गत धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में कार्य निरीक्षक ओ०पी० रावत थाना प्रभारी पोरसा मय थाना पोरसा स्टाफ उप निरी0 दुर्गेश सिंह भदौरिया, सउनि कमल सिंह दौहरे, सउनि० टीडीएस भदौरिया, प्र०आर० नीरज तोमर, आर० नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर० गोविद भदौरिया, आर० ब्रजेश सेंगर, आर० सतीश भदौरिया आ२० कुशवेन्द्र भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button