No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

रौन पुलिस ने 4 चोरियों का किया खुलासा, 6 चोर गिरफ्तार, एसपी के निर्देशन में मिली सफलता।

रौन पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा, 6 चोर गिरफ्तार।

करीब 3,20,000/- रूपये का मशरूका भी बरामद।

रौन क्षेत्र के गॉवो में रात्रि को घरों में घुसकर की थी चोरियां।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं रविन्द्र बिलवाल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के नेत्रत्व में थाना रौन क्षेत्र में हुई चोरियों को लेकर आरोपीयों की धरपकड हेतु थाना रौन से थाना प्रभारी रौन निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा टीम का गठन किया गया।

विगत एक माह से थाना रौन क्षेत्र में हो रही चोरियो को धरपकड हेतु थाना रौन से गठित टीम द्वारा चोरो की धरपकड़ हेतु लगातार प्रयास किये गये मुखबिरों को सक्रीय किया गया एंव चोरीयो पर अंकुश लगाने के लिये सतत रात्री गश्त किया गया जिसके फलस्वरूप मुखबिर सूचना पर 06 चोरो को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ की गई जिन्होने अपने अन्य 02 साथीयो के साथ मिल कर थाना रौन क्षेत्र में घरो में घुस कर 04 अपराधों मे चोरी करना स्वीकार किया ।
जप्त मसरुखा 01 छः तोडिया चांदी की 02- एक मंगलसूत्र सोने का 07- चार सोने की अंगूठी, 08- एक सोने की जंजीर, 03-3120 रूपये 04- एक सोने के बाला 05- चांदी की करधौनी 09- एक सोने की मनचली, 10- एक जोडी सोने झुमकी 06- घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, दो राड, एक कटर। सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी रौन निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि कमलकांत दुबे, उनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर 362 अरविंद प्रताप तोमर, प्र आर 1172 नकुल यादव, प्र आर 45 इन्द्रवीर परिहार, आर 118 राहुल तोमर, आर 998 सूरज जाट, आर 1231 कोशल जाट, आर 246 विपिन जाट, आर 1357 राजू राठौर, और 1342 प्रेम प्रकाश सिंह, आर 1351 नवीन तोमर, म. आर. 1293 वंदना खरे वाहन चालक प्र. आर. अनिल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button