ताजा ख़बरें
डाकमतपत्र /ई.डी.सी. एवं चिन्हित प्रति तैयार करने के सम्बंध में प्रशिक्षण संपन्न।

डाकमतपत्र/ई.डी.सी. एवं चिन्हित प्रति तैयार करने के सम्बंध में प्रशिक्षण संपन्न
भिण्ड 27 अक्टूबर 2023/राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये जिले की समस्त विधान सभाओं के डाक मतपत्र/ ई.डी.सी एवं चिन्हित प्रति तैयार करने के सम्बंध में जिला पंचायत सभागार भिण्ड में सम्बंधित टीम को सौंपे गये दायित्वों का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया गया।




