राज्य
ऊमरी पुलिस और सीएपीएफ बल ने निकाला फ्लैग मार्च।

ऊमरी पुलिस और सीएपीएफ बल ने निकाला फ्लैग मार्च।
बीएसएफ की ADHOC कंपनी 452 के कंपनी कमांडर c.thomte के साथ थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने किया एरिया डॉमिनेशन।ग्राम भगत की गडिया, जिंद की गडिया, बझाई, पांडरी, पुलावली, गुसिंग में निकाला फ्लैग मार्च।ग्राम वासियों को एन्जाउंकमेंट कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी।ग्राम वासियों को भिंड पुलिस का संदेश जो भी चुनाव में अवैधानिक गतिविधियों में भाग लेगा या चुनाव में बाधा डालेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।आदतन अपराधियों को किया चेक , लगाई क्लास , असामजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का दिया संदेश।




