No Slide Found In Slider.
व्यापार

कलेक्टर भिण्ड की उपस्थिति में प्रतिबंधित श्रेणी की पालीथिन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।

कलेक्टर भिण्ड की उपस्थिति में
प्रतिबंधित श्रेणी की पालीथिन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।

01 क्विंटल 31 किलो पॉलिथीन जप्त कर की कार्रवाई।

राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई।

भिण्ड 05 नवम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में भिंड जिले में पर्यावरण सुरक्षा के लिया भी लगातार कार्य किया जा रहा है आज इसी तारतम्य में लहार तहसील में पर्यावरण संरक्षण के अधीन प्रतिबंधित पॉलिथिन का भंडारण करने वालो के विरोध कर्रवाई की गई।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्रवाई के दौरान सभी को निर्देश दिए की शहर में पॉलिथीन का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा एवं कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा ने लहार के शहरी क्षेत्र में लोहिया चौक एवं पीली कोठी पर स्थित दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर 1.31 क्विंटल पॉलिथीन जप्त की गई।उक्त कार्रवाई राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।कार्रवाई अंतर्गत प्रशांत गुप्ता की दुकान से 88 किलो एवं टिक्कू शिवहरे की दुकान से 43 किलो पॉलिथीन जप्त की गई।उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) प्रतिबंध लगा चुकी है। इसके उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। सिंगल यूज प्लास्टिक रि-साइकिल नहीं होती। प्रतिबंधित श्रेणी की पालीथिन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

a

Related Articles

Back to top button