उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा हुई आयोजित।

उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा हुई आयोजित।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल तथा कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे के निर्देशानुसार एवं संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुई। निर्धारित सामाजिक चेतना केन्द्र 191 पर जिले से प्राप्त लक्ष्य 12500 के विरुद्ध 11154 नवसाक्षरों ने भाग लिया, जिसमें से 1346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासन के निर्देशों के पालन में संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की गई। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार पुनः 06 माह बाद परीक्षा में अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण की परीक्षा प्रत्येक सामाजिक चेतना केन्द्र पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य असाक्षरता का कलंक देश एवं प्रदेश से हटाना है। बीईओ उमेश सिंह भदौरिया, ब्लॉक समन्वयक अशोक पवैया, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी जनशिक्षक संकुल सह समन्वयक के द्वारा मॉनिटरिंग की गई एवं अक्षरसाथी, शाला प्रभारी, शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुई।