अपर कलेक्टर ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ।

अपर कलेक्टर ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ।
15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 के उपलक्ष्य में आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड परिसर में प्रातः 11 बजे मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इसका उद्देश्य सभी लोकतांत्रित परम्पराओं को अक्षुण्ण बनायें रखने और मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रोत्साहित करना है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल.के. पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपनें मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’शपथ दिलाई गई।




