बोलेरो कार से करीबन 2 लाख रुपए कीमत की 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर ऊमरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।।

ऊमरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए बोलैरो कार से 27 पेटी बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए उक्त चुनाव को निर्विघ्न व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय संजय कोछा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊमरी में टोल प्लाजा से एक बोलेरो कार निकलने वाली है जिसमें अवैध अग्रेजी शराब भरी हुई है। उक्त सूचना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी ऊमरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी ऊमरी द्वारा एक पुलिस टीम बनाकर रवाना की गई जो मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ऊमरी टोल प्लाजा के पास पहुँची तभी एक बोलरो कार तेजी से जाती हुई दिखाई दी उक्त बोलेरो कार का पीछा कर पुलिस टीम द्वारा कार को ओवरटेक कर रोका गया तथा तलाशी लेने पर बोलेरो कार से 27 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद की गई। उक्त शराब के परिवहन के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज ना होने से उक्त अवैध शराब व वाहन एमपी 30 वी0सी0 0144 को मौके पर विधिवत जप्तकर तथा वाहन चालक आरोपी को गिर० कर थाना ऊमरी परं अपराध कमांक 30/24 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। बरामद मशरुका- 1.
अंग्रेजी शराब की 19 पेटी (भिन्न-भिन्न कम्पनियों की) बीयर की 08 पेटी (भिन्न-भिन्न कम्पनियों की) 2.
3. 1 वोलेरो कार कमांक एमपी 30 वी0सी0 0144 कुल अंग्रेजी शराब- 256.5 लीटर कीमती 2,10,265 रुपये करीब कार की कीमत 3,00,000/- रुपये करीब ।कुल मसरुका लगभग 05 लाख रुपये ।सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, सायवर सेल प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उ०नि० मान सिंह सिसौदिया, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर० प्रमोद पाराशर, प्रआर० सतेन्द्र यादव, प्रआर० मयंक दुबे, आर० आनन्द दीक्षित, आर० राहुल यादव, आर० 1230 आलेश यादव, आर0 1128 मानू प्रताप सिंह, आर० अतुल त्रिपाठी, आर० सन्तोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



