ताजा ख़बरें
अटेर महोत्सव के दूसरे दिन की शाम को भजन संगीत की अद्भुत छटा बिखरी।

अटेर महोत्सव में लक्ष्मी दुबे ने बाँधा समा।अटेर महोत्सव के दूसरे दिन की शाम को भजन संगीत की अदभुत छटा बिखरी।
मप्र शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पारम्परिक कलाओं का उत्सव अटेर महोत्सव के दूसरे दिन की शाम में भजन संगीत के मुख्तलिफ रंग देखने को मिले।
अटेर महोत्सव के दूसरे दिन उड़ीसा से पधारे कलाकार रोजलीन सुंदराय एवं ग्रुप द्वारा शबरी की भगवान श्री राम के प्रति भक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात जबलपुर से पधारे कलाकार लक्ष्मी दुबे एवं ग्रुप द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति दी गई। जिसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सांसद संध्या राय, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम अटेर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




