गोरमी पुलिस ने 5 जुआरियों को दबोचा।एक स्विफ्ट कार एवं नगदी सहित 11 लाख रुपए का सामान जब्त।

गोरमी पुलिस ने 5 जुआरियों को दबोचा।एक स्विफ्ट कार एवं नगदी सहित 11 लाख रुपए का सामान जब्त।
भिंड जिले में दीपावली से पहले जुआरी सक्रिय हो जाते हैं ऐसे ही जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में गोरमी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पर कार्रवाई की है,गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र यादव एवं उनकी पुलिस टीम ने से जुआ खेलने वाले 5 आरोपियो को दबोच लिया उनके कब्जे से कुल मशरूका 11 लाख 12 हजार 5 सौ रुपये का जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि जुआरी पथवारी माता मंदिर के पीछे सुकांड में जुआ खेल रहे थे, आरोपीयों के कब्जे से 62 हजार 500 रुपये नगद, 5 एड्रायड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, एक स्विफ्ट डिजायर कार सहित कुल 11 लाख 12 हजार 500 रूपये का सामान जप्त किया है, आरोपियों के विरुध्द 13 जुआ एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही थाना प्रभारी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह, का. सउनि. सुरेश पाराशर, का. प्रआर.295 मनीषसिहं, का. प्रआर. 1007 कौशलेन्द्र, का. प्रआर. 1126 रविन्द्र सिंह
आर.785 पंकज शुक्ला, 915 शैलेन्द्र शुक्ला, आर. 752 शिवकुमार सिंह तोमर, आर. 933 सुनील लोधी, आर. 734 कल्लू, आर.290 विजय शर्मा, आर.514 धर्मेन्द्र आदि की महत्वपूर्ण
भूमिका रही है।




