No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

भिण्ड 09 नवम्बर 2023/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली आदेशानुसार एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा सुरभि मिश्रा, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहन को रवाना किया गया। उक्त वाहन के माध्यम से भिण्ड जिले एवं भिण्ड के आस-पास के सुदूर व ग्रामीण क्षेत्रों में ‘‘विधिक सेवा दिवस’’ का वृहद प्रचार-प्रसार किया गया जिसमें पैरालीगल वॉलेंटियर उपेन्द्र व्यास द्वारा आमजन एवं ग्रामीणजन को नालसा एवं सालसा की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तृत रूप से समझाया गया एवं उक्त योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट्स वितरित किए गए तथा आमजनों को विधिक रूप से जागरूक किया गया।ए.डी.आर. सेंटर भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से  हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एवं सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, समस्त पैनल अधिवक्तागण, प्रशिक्षित अधिवक्ता मीडियेटर्स, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं पक्षकारगण को विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि विधिक सेवा के माध्यम से समाज से वंचित एवं गरीब तबकों तक न्याय की किरण को पहुंचाना है, इसी तारतम्य में आज विधिक सेवा दिवस का आयोजन नालसा के निर्देशन में पूरे देश भर में विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा किया जा रहा है। आज हमें अपने आप को संकल्पित करना है कि हम एक साथ मिलकर विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के उद्देश्यों को साकार करने हेतु सत्त प्रयास करते रहेंगे। इसी क्रम में सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड द्वारा समस्त उपस्थितजन को ‘‘विधिक सेवा दिवस’’ की महत्ता के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित समस्त से यह आग्रह किया गया कि हम एक साथ मिलकर नालसा की ‘‘न्याय सभी के लिए’’ अवधारणा को साकार कर सकते है। उक्त शिविर में प्रीलिटिगेशन मीडियेशन के बारें में, मध्यस्थता के बारे में, नेशनल लोक अदालत के बारे में, विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदाय की गई एवं हमें उक्त योजनाओं को किस प्रकार से और अधिक कारगर बनाने के लिए क्या-क्या प्रयास करना चाहिए इस बारें में भी चर्चा की गई।

पैरालीगल वॉलेंटियर  उपेन्द्र व्यास ने लहार चुंगी, सर्किट हाउस, एमजेएस कॉलेज, 17 बटालियन, अटेर रोड, रेलवे क्रॉसिंग, मुड़िया खेड़ा चौराहा, बेटी बचाओं चौराहा, सब्जी मंडी, आर्य नगर, बस स्टैंड, आई.पी.एस. स्कूल रोड, सीता नगर, बी.टी.आई. रोड, गौरी रोड, मीरा कॉलोनी आदि इस प्रकार से कुल 16 अलग-अलग स्थानों पर में पहुंचकर आमजनों को विधिक सेवा दिवस के बारे में, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, 2015 मध्यस्थता योजना तथा दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 की आयोजित नेशनल लोक अदालत आदि की जानकारी दी गई। साथ ही विस्तृत जानकारी हेतु पेम्प्लेट भी वितरित किये गये।

a

Related Articles

Back to top button