पांडरी बाबा धाम (भिंड) में चल रहा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।

पांडरी बाबा धाम पर चल रहा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।
भिंड जिले में सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा का धार्मिक स्थान हैं, जहां भिंड जिले से ही नहीं बल्कि प्रदेश एवं देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। पांडरी बाबा धाम पर इन दिनों संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 फरवरी से प्रारंभ हो गया है जो 16 फरवरी तक चलेगा। कथा का समय 11 से 4 बजे तक रखा गया है,पांडरी बाबा धाम के महंत श्री श्री 1008 लखन गिरी मोनी बाबा के मार्गदर्शन में एवं परीक्षित श्रीमती पुष्पा प्रमोद चौधरी और सुप्रसिद्ध कथा व्यास पंडित श्याम द्विवेदी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, कथा श्रवण के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। पांडरी बाबा धाम समिति एवं चरण सेवक गणेश शिवहरे के द्वारा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में धाम पर पहुंच कर कथा श्रवण की अपील भी की गई है।




