जिला अस्पताल में गर्भवती महिला से डिलेवरी कराने की एवेज में ली 2500 रूपए की रिश्वत।

जिला अस्पताल में 2500 रूपए रिश्वत लेने का मामला।
गर्भवती महिला से डिलेवरी कराने की एवेज में ली 2500 रूपए की रिश्वत।
नर्स एवं आशा कार्यकर्ता ने एक दूसरे पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर, तहसीलदार कार्रवाई करने की कही बात।
जिला अस्पताल में लंबे समय से चल रहा था रिश्वत लेने का खेल।
मामला भिंड जिला अस्पताल का है जहां पर पिढ़ोरा गांव से मनीषा नाम की गर्भवती महिला डिलीवरी कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां फरियादिया लक्ष्मी ने बताया कि डिलीवरी कराने के एवज में रिश्वत लेने की बात कही है, बताया जा रहा है कि कल्पना नाम की आशा कार्यकर्ता ने जिला अस्पताल में पदस्थ मेट्रोन नर्स रामबाई रैपुरिया के नाम से 2500 की रिश्वत ली गई, जानकारी मिलती ही मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं तहसीलदार एमएल शर्मा पंहुचे, कलेक्टर ने कहा है कि जांच पड़ताल जारी है दोषी होने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं रिश्वत लेने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नर्स एवं आशा कार्यकर्ता एक दूसरे पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भी नजर आ रही है। फिलहाल रिश्वत की 2000 रूपए की राशि जप्त कर ली गई है, वही तहसीलदार एवं जिला सीएमएचओ शिवराम सिंह कुशवाह का कहना है कि जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही बता दें कि जिला अस्पताल में लंबे समय से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी, अब देखना होगा की जिला स्वास्थ्य प्रबंधन एवं जिला प्रशासन आरोप सिद्ध होने के बाद क्या कार्रवाई करता है।




