सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के प्राथमिकता से निराकरण को अपनी आदत बनाएं – कलेक्टर।गौशालाओं का संचालन नहीं करने वाले सचिवों के वित्तीय अधिकार समाप्त करने दिए निर्देश।
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। एंट्रीब्यूट की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करना अपनी आदत बनाएं।उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट एवं सीएस मॉनिट का निराकरण प्राथमिकता से करें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा कर कुल प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन, अस्वीकृत आवेदन एवं लंबित आवेदन की समीक्षा की। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही चिन्हांकित योजना के लाभ से वंचित न रहे।उन्होंने सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की भी समीक्षा की।उन्होंने ईकेवाईसी की प्रगति की समीक्षा कर प्रतिशत बढ़ाने निर्देश दिए।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने “राम” जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के संबंध में जानकारी ली एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिए।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गौ-शाला की समीक्षा कर जिन सचिवों द्वारा गौशालाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है, उन सभी सचिवों के वित्तीय अधिकार समाप्त करने निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में पीएम आवास शहरी/ग्रामीण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।




