No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

RSS कार्यालय भिंड में बम मिलने की खबर से हड़कंप, एसपी भिंड ने इस खबर को लेकर क्या कहा देखें।

RSS कार्यालय भिंड में बम मिलने की खबर से हड़कंप।

पिन बम या बिन बम जैसी दिखने वाली संदिग्ध वस्तु पुलिस ने की बरामद।

एसपी भिंड मौके पर पहुंचे, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

भिंड शहर बीचोंबीच स्थित RSS संघ कार्यालय परिसर में ध्वजा लगे होने की जगह पर पिन बम मिलने की खबर से हड़कंप। देर रात सूचना मिलते ही RSS कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता व भिंड एसपी डॉ. असित यादव, इसके अलावा पुलिस बल व स्निफर डॉग टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पिन बम जैसी संदिग्ध वस्तु को जप्त कर जांच पड़ताल में जुटी। भिंड एसपी डॉ असित यादव ने बताया कि यह पुराना ग्रेनेड बम है जो जीर्ण शीर्ण हालत में बच्चों को खेलने के दौरान मिला है, दरअसल पूर्व में आरएसएस कार्यालय में जो मिट्टी आई थी वह डिड़ी से आई थी, जहां पहले चांदमारी हुआ करती थी, हो सकता है वही मिट्टी में निकला हो ये डिफ्यूज ग्रेनेड बम। हालांकि बताया जा रहा है कि संघ कार्यालय पहले से ही खाली था, क्योंकि प्रचारक व विस्तारक बैठक मे शामिल होने के लिए गए हुए इंदौर थे।
मामला भिंड के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय का है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button