एसडीएम ने किया छात्रावास, सीएम राइस स्कूल एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण,छात्रावास अधीक्षक को हटाया, स्कूल के भृत्य को निलंबित करने दिये निर्देश।

एसडीएम ने किया छात्रावास, सीएम राइस स्कूल एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण,छात्रावास अधीक्षक को हटाया, स्कूल के भृत्य को निलंबित करने दिये निर्देश।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने अनुसूचित जाति छात्रावास आलमपुर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें 18 सितंबर से भोजन प्राप्त नहीं हुआ एवं छात्रावास में ना ही रात्रि के लिए पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था है एवं पीने का पानी भी बाहर हैंडपंप से भरकर लाना पड़ रहा है।
एसडीएम लहार ने तत्काल नगरपालिका को निर्देशित कर हॉस्टल में आवश्यक लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई एवं मोटर को सुधरवा कर पीने के पानी की व्यवस्था करवाई। निरीक्षण के पश्चात एसडीएम ने छात्रावास में बनने वाले भोजन का अवलोकन किया एवं परियोजना अधिकारी अजय देव के साथ भोजन का स्वाद चखा जो बेहतर पाया गया।
एसडीएम लहार ने निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए अधीक्षक राकेश बुनकर को हटाने के निर्देश दिए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीईओ ट्राइबल ने पवन कुमार यादव को उक्त हॉस्टल का अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है साथ ही एसडीएम ने निर्देश दिया कि अधीक्षक राजेश गुनकर का माह सितंबर का वेतन बोर्ड का मेडिकल प्रस्तुत न किए जाने तक आहरित न करने के निर्देश दिए।
*सीएम राइस स्कूल का किया निरीक्षण*
एसडीएम लहार विजय यादव ने सीएम राइस स्कूल का निरीक्षण किया सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए की समय पर स्कूल में आएं एवं ब्लैक बोर्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हुए बच्चों को प्रैक्टिकल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। एसडीएम ने स्वयं कक्षा दसवीं एवं 12वीं के बच्चों की कक्षा ली एवं बच्चों को जीवित एवं अजीवित विषय पर तथा छात्र-छात्राओं की मांग पर कक्षा 12वीं के बाद उन्हें भविष्य में किस प्रकार कंप्टीशन की तैयारी करना चाहिए इस पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
स्कूल में पदस्थ अनुपस्थित लापरवाह भृत्य नेतराम रैकवार जो विगत दो माह से स्कूल में लगातार अनुपस्थित थे, एसडीएम ने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए दो माह का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए साथ ही मौके से ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर उक्त लापरवाह कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार के निरीक्षण के दौरान स्कूल गैथरी में कुल दर्ज 125 बच्चों के विरुद्ध मात्र 30 बच्चे उपस्थित मिले, सामान्य चर्चा के दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषय की किताबें अभी तक नहीं मिली हैं जिस पर एसडीएम ने तत्काल बीआरसी लहार को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए 48 घंटे में किताबें ऐसे सभी स्कूलों में जहां प्राप्त नहीं हुई हैं वितरित कर अवगत कराने के निर्देश दिए।




