एसपी के निर्देशन में फूप पलिस की अवैध उत्खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही में एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त।

फूप पलिस की अवैध उत्खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही में एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त।
म.प्र. सरकार की मंशानुरूप एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अवैध उत्खनन को रोकने हेतु निर्देशित किया था जिस पर दिनांक 28.02.24 को थाना फूप में अवैध उत्खनन माफियाओं के विरूद् कार्यवाही की गयी। फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग ककरीली माता रोड क्रेशर के पास फूप में कुछ लोग जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली से अवैध उत्खनन कर रह है उक्त मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी फूप अपनी टीम के साथ पहुंचे जहाँ पर एक जेसीबी पीले रंग की खुदायी कर रही थी उसके पास एक नीले से रंग का POWER TRAC 439 PLUS ट्रेक्टर, एक लाल से रंग का MASSEY FERGUSON 244 DI ट्रेक्टर खड़े थे जो पुलिस की गाडी देखकर मिट्टी खाली कर भागे जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया। जिनसे उत्खनन करने के संबंध में दस्ताबेज चाहे गये तो उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये आरोपीगणो का जुर्म धारा 379.414 भादवि 130/177 एम्बहीएक्ट का पाया जाने से घटना स्थल से एक एक पीले रंग की जेसीबी जिसका इंजन नम्बर H00279437 है व एक नीले से रंग का POWER TRAC 439 PLUS ट्रेक्टर मय ट्राली एवं एक लाल से रंग का MASSEY FERGUSON 244 DI ट्रेक्टर मय ट्राली के जप्त किये गये। आरोपीगण के विरूध्द थाना फूप पर अपराध क्रमांक 41/24 धारा 379,414 भादवि 130/177 एम्व्हीएक्ट का कायम किया गया।
जप्त मशरूका –
1. एक पीले रंग की जेसीबी जिसका इंजन नम्बर H00279437 कीमती करीबन 30,00,000 रूपये 2. एक नीले से रंग का POWER TRAC 439 PLUS ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती करीबन 5,00,000 रूपये।
3. एक लाल से रंग का MASSEY FERGUSON 244 DI ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती करीबन 5,00,000 रु कुल जप्त शुदा मशरूका -40,00,000 रूपये ( चालीस लाख रूपये)
सरायनीय भूमिका – उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी फूप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, का. प्रआर. 1376 चर सिंह, प्रआर. 1073 सुमित तोमर, प्रआर, 599 विनोद, आर. 560 सामंत, आर. 1234 रवि कुमार, आर. 1340 बलराम जाट, आर. 127 अश्वनी राणा, आर. 188 हेमेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




