बॉयो फ्यूल ऑयल चोरी करने वाले आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 30,000 लीटर बॉयो फ्यूल ऑयल तथा 02 टेंकर जप्त कुल कीमत 43,70,000 रुपये।

बॉयो फ्यूल ऑयल चोरी करने वाले आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 30,000 लीटर बॉयो फ्यूल ऑयल तथा 02 टेंकर जप्त कुल कीमत 43,70,000 रुपये।
भिंड पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड संजय कोच्छा के मार्ग दर्शन में बॉयो फ्यूल चोरी करने वाले 05 आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरी गया 13,20,000 रुपये कीमती 30 टन बॉयो फ्यूल ऑयल, 50,000 रुपये नगदी सहित 02 टेंकरों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 18/02/2024 को थाना क्षेत्र ऊमरी के ग्राम खैरा में एक बॉयो फ्यूल ऑयल टेंकर के पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसकी तस्दीक की गई तस्दीक के दौरान घटनास्थल पर पलटे टेंकर तथा टेंकर से फैले बॉयो फ्यूल ऑयल को देखकर टेंकर पलटने की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई, जिस पर से पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. असित यादव द्वारा थाना प्रभारी ऊमरी को घटना की विस्तृत जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान बॉयो फ्यूल ऑयल का व्यवसाय करने वाले माँ भगवती इंटर प्राइजेज समस्तीपुर बिहार फर्म के मालिक कृष्णदेव झा निवासी ग्राम व पोस्ट कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार ने बताया कि दिनांक 13/02/2024 को उसने स्टार बॉयो फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड बामौर मुरैना से 17,72,642 रुपये कीमती 33,915 कि.ग्रा. बॉयो फ्यूल ऑयल खरीदा था जिसे ट्रांसपोर्टर के माध्यम से टेंकर क्र. MP06HC2380 बामौर मुरैना से भरवाकर समस्तीपुर बिहार के लिये निकला था। दिनांक 18/02/2024 को टेंकर के ड्राइवर ने फर्म मालिक को फोन करके बताया कि बॉयो फ्यूल ऑयल से भरा टेंकर ग्राम खैरा थाना ऊमरी पर पलट गया है, लेकिन जब मौके पर देखा तो बहुत कम बॉयो फ्यूल ऑयल घटनास्थल पर फैला पाया, चोरी की शंका होने पर ट्रक मालिक, ड्राइवर, हेल्पर के विरुद्ध थाना ऊमरी में अपराध क्र. 35/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान टेंकर मालिक व टेंकर के चालकों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा उक्त टेंकर में से 24 टन बॉयो फ्यूल ऑयल योजनाबद्ध तरीके से देवरतन ढाबा नूराबाद में टिल्लूपंप से निकालकर एक अन्य साथी की मदद से टेंकर क्र. MP06HC1339 के मालिक को बेचना बताया तथा टेंकर में शेष बॉयो फ्यूल ऑयल को ग्राम खैरा के पास योजनाबद्ध तरीके से पलट देना बताया। विवेचना के दौरान टेंकर क्र. MP06HC2380 जिसमें करीब 6 टन ऑयल शेष है तथा टेंकर क्र. MP06HC1339 जिसमें करीब 24 टन बॉयो फ्यूल भरा है को जप्त कर टेंकर क्र. MP06HC 2380 के मालिक व दो चालक, टिल्लू पंप से तेल निकालने वाले व बॉयो फ्यूल खरीदने वाले टेंकर क्र. MP06HC1339 के मालिक को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर पेश किया गया।
जप्त मसरूका 1 टेंकर क्र. MP06HC2380 कीमती 15,00,000 रुपये
2- टेंकर क्र. MP06HC1339 कीमती – 15,00,000 रुपये
3-30 टन बॉयो फ्यूल ऑयल कीमती 13,20,000 रुपये 4- घटना में प्रयुक्त एक टिल्लू पंप
5- नगदी 50,000 रुपये
सराहनीय भूमिका. उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. भान सिंह सिसौदिया, उ.नि. नीतेन्द्र मावई, सउनि सत्यवीर सिंह, आर. आनंद दीक्षित सायबर सैल भिण्ड, प्र. आर आशीष तिवारी, आरक्षक धर्मपाल परिहार, आलेश यादव, राहुल तोमर, प्रताप रजक, नीलेश तोमर, कुलदीप जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




