No Slide Found In Slider.
Breaking News

स्विफ्ट कार से करीबन 14 लाख रुपए कीमती चांदी को गोहद चौराहा पुलिस ने पकड़ा।

गोहद चौराहा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार क्र० MP07ZG2218 से 20 किलो 019 ग्राम चाँदी पकड़ी जिसकी कीमत करीबन 1462890 रू बताई गयी।

आज दिनांक 07.02.24 को थाना गोहद चौराहा वाहन चैकिंग में पुलिस अधीक्षक भिण्ड डाँ असित यादव के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव कुमार पाठक एवं एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी द्वारा मय बल के भिण्ड ग्वालियर हाईवे मार्ग गोहद चौराहा थाने के सामने वाहन चैकिंग लगाई गई थी जिसमें संदिग्ध वाहनो को चैक किया जा रहा था तभी ग्वालियर तरफ से एक स्विफ्ट कार क्र० MP07ZG2218 अत्याधिक तेजी से आ रही थी जिसे रोक कर कार में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम बृजेश कुमार पुत्र रामकिशन तामरकार उम्र 52 साल नि० बडा बाजार गोहद का होना वताया एंव उसकी स्विफ्ट कार की चैकिंग की गई गाडी की डिग्गी में दो बैग रखे थे एक कथई कलर के बैग एक नीले रंग बैग था जिसे हमराही फोर्स के समक्ष चैक किया गया तो उसमें पाँच सिल्ली के टुकडे चाँदी के रखे मिले एंव एक रसीद रखी मिली जिसमे रखी चांदी का बजन करीवन 20 किलो 019 ग्राम कीमत करीवन 1462890 रूपये का होना पाई गई जिसमे निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों का योगदान रहा है।

निरी० सुधीर सिंह कुशवाह, का०सउनि० वनवारी लाल सविता, का० प्रआर0 96 शिवराम सिंह तोमर, आर0 1245 राघव वघेल, आर0 1161 भानू सिहं तोमर आर 614 सर्वेश, आर. 1006 पंकज जादौन, आर01110 राम कुमार तोमर आर०चालक मान सिहं सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button