Breaking News
भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण।

भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण।
भिंड में 7 मई को मतदान होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित आईटीआई परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि स्ट्रांग रुम के लिए थ्री लेयर की सुरक्षा प्रदान की गई है जिसमें फर्स्ट लेयर डिस्ट्रिक्ट पुलिस, मिडिल लेयर एसएएफ पुलिस एवं अंदर के लिए बीएसएफ को तैनात किया गया है, निरीक्षण के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद पाई गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी एजेंट cctv के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और मतगणना के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।




