No Slide Found In Slider.
Breaking News

देहात पुलिस की शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में एक घर से शराब बरामद।

देहात पुलिस की शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में एक घर से शराब बरामद।

आईटीआई रोड पर अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी, देशी शराब व ओपी भण्डारण किये थे।

विभिन्न ब्राण्ड की कुल 144 पेटियां कीमती 09 लाख रूपये की बरामद।

पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरी. प्रदीप सोनी के नेतृत्व लोकसभा चुनाव व आचार संहिता को मददेनजर रखते हुये चुनाव को शान्तीपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 31.03.24 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आईटीआई रोड पर स्थित एक मकान में दो सगे भाई अवैध अंग्रेजी शराब का अपने घर के आंगन में बनाये तलघर में अंग्रेजी शराब का भण्डारण किये हुये है। सूचना को तत्काल पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव द्वारा गम्भीरता से लिया गया तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड अरूण कुमार, थाना प्रभारी देहात निरी प्रदीप सोनी सहित अन्य दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मुखबिर के द्वारा दी गयी सूचना की तस्दीक की तो आरोपीगणों के घर के आंगन में बने तलघर से मैकडावल, इम्पीरियल ब्लू, किंग फिशर वियर, ब्लेण्डर प्राईड, रॉयल चैलेंजर, ऑफीसर च्वाईस, बोल्ट वियर, सुपर मास्टर, रॉयल स्टेज, देशी मसाला आदि कम्पनियों की कुल 144 पेटियां शराब की बरामद की गयी। उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34(2), 49ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों की तलाश जारी है। आरोपी आदतन अपराधी है जिसे एक पर करीब एक दर्जन, तथा दूसरे पर आधा दर्जन मामले पंजीबद्ध है।

बरामद मसरूका-कुल अंग्रेजी शराब-1361 लीटर, देशी शराब-90 लीटर, ओपी 150 लीटर कुल कीमती 09 लाख रूपये।

उक्त सराहनीय कार्य में सीएसपी भिण्ड अरूण कुमार, निरी प्रदीप सोनी, उनि विजय शिवहरे, उनि नागेश शर्मा, उनि प्रदीप भदौरिया, उनि प्रमोद तोमर, सउनि भानू प्रताप यादव, रामेश्वरदयाल भारती, सउनि अब्दुल शमीम, प्रआर गुरूदास, सोनेन्द्र, सुनील पाण्डेय, राजेश गर्ग, मनीष भदौरिया, विनोद कुमार, राजेश मद्रिया, प्रदीप केन, विनोद सगर, जयप्रकाश शर्मा, दिनेश अवस्थी, आर सन्दीप, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सोनू दुबे, दलवीर, ओमप्रकाश यादव, मदन गोपाल, भूपेन्द्र तोमर, भूपेन्द्र राजावत, राहुल तोमर, दिलीप कुमार, आदित्य चौहान, दिलीप शाक्य, राजकुमार लोधी, अजय उपाध्याय, विष्णू तोमर, बृजेश कुमार, अनिल जाट, पवन पाण्डेय, अशोक यादव, देवेन्द्र शर्मा, सै. रमेश बघेल चालक सौरभ राजावत, संजीव पाराशर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button