No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कौहार मर्डर केश में 10-10 हजार के ईनामी आरोपीगणों को घटना के 36 घन्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

कौहार मर्डर केश में 10-10 हजार के ईनामी आरोपीगणों को घटना के 36 घन्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ असित यादव के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव पाठक, एसडीओपी मेहगाँव दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना मेहगाँव के चर्चित कौहार मर्डर केश में पटना के 36 घन्टे के अंदर 10-10 हजार के ईनामी दो आरोपीगण को गिरफ्तार करने में मेहगाँव पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक – 01.03.24 को थाना मेहगाँव पर फरियादी पप्पू स्वा पुत्र गबडू स्या उम्र 56 साल नि.कौहार थाना मेहगाँव ने रिपोर्ट की, कि ग्राम कौहार पेंडा के पास मौ मेहगाँव रोड़ किनारे आरोपीगणो ने दिनदहाडे हथियार से फायर कर फरियादी के भाई आसीन की हत्या कर दी है जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 49/24 धारा 302,34 भादवि का विरुध्द दो आरोपीगणों के पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दिनहदाडे हुये इस कृत्य से आमजन में भय की स्थिति निर्मित हो गई थी घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी मेहगाँव को निर्देशित किया गया था एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम घोषित किये थे जिसके पालन में घटना के 36 घन्टे के अंदर मेहगाँव पुलिस द्वारा दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटर सायकल जप्त की गई।

सहानीय भूमिका – निरी. आशुतोष शर्मा, उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि सुमन धाकड़ सउनि अशोक कुमार तिवारी, सउनि संतोष सिंह भदौरिया, प्रआर 230 जितेन्द्र पाराशर, प्रआर 712 अजय मौर्य, प्रआर 907 संजय पाण्डेय, प्रआर 484 रामदास गुप्ता, प्रआर 1177 सतेन्द्र शर्मा, प्रआर 544 प्रदीप पचौरी आर. 1133 गौरीशंकर, आर 84 रायसिंह गुर्जर, आर. 1165 पदम सिंह, आर.चा. 222 शिवकुमार आर.675 पदम सिंह, आर 338 दिनेश मुदगल, आर 1220 अवधेश सिंह, आर 1166 मायाराम, आर 611 मुनेश तोमर, आर 1359 अवनेश सिंह चौहान आर. 291 मंगल सिंह, म.आर 61 ज्योति सिंह कुशवाह, आर 1087 प्रदीप तोमर ।

सायवर टीम – सउनि. सत्यवीर सिंह, आर 281 आनंद दीक्षित, आर 566 महेश कुमार, आर 637 राहुल यादव।

a

Related Articles

Back to top button