भिंड एसपी के निर्देशन में गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर ने वाहनों को रोककर चलाया चेकिंग अभियान।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन में जिले की पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर ने बताया कि एसपी के निर्देशन में ओवरलोड सवारियां भरने पर बस मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जो दबंग लोग़ बस में फ्री सफर करते हैं उनके ऊपर भी कार्यवाही की जा रही है। और इस समय जिले में घना कोहरे पढ़ रहा है जिसको लेकर भी ड्राइवरों को धीमी गति से वाहन चलाने की समझाइश भी दी जा रही है। गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने नेशनल हाईवे 719 ग्वालियर रोड पर बसों को रोककर बारीकी से चेकिंग की एवं बस में दो सवारी फ्री थी जिनको समझाइश देकर छोड़ा, और बसों में क्षमता से अधिक सवारी बैठे होने एवं शराब पीकर वाहनों को चलाने वालों कार्यवाही करने की बात कही है। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर ने बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।




