9 अपराधियों पर एसपी ने करीब 26000 रूपए का इनाम किया घोषित।

पुलिस अधीक्षक ने 9 अपराधियों पर की 26 हजार 500 की ईनाम घोषित।
भिण्ड 27 फरवरी 2023/ पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने 9 अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पुरूष्कृत किया जाएगा।
जिन अपराधियों पर ईनाम घोषित की गई है उनमें अपराधी आदित्य सिंह पुत्र रामनरेश सिंह सिकरवार निवासी गौरम थाना भारौली, जितेन्द्र सिंह पुत्र विश्ववीर सिंह निवासी भारौली थाना भारौली एवं कमलेश सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी भारौली थाना भारौली पर 2500-2500 रूपये, इरफान खां पुत्र बषीर खां निवासी नयापुरा भिण्ड एवं सिवा उर्फ अरिदमन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह भदौरिया निवासी गांधीनगर गली नं.1 भिण्ड पर 5000-5000 रूपये, सीमा पत्नी गिरन्द सिंह राजावत निवासी भदौरियन का पुरा थाना सुरपुरा, रष्मि पुत्री गिरन्द सिंह राजावत निवासी भदौरियन का पुरा थाना सुरपुरा एवं विट्टी देवी पत्नी हरगोविन्द सिंह पुरवंषी निवासी बिजोरा थाना सुरपुरा पर 3000-3000 रूपये का ईनाम घोषित किया है।


