हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों को अवैध हथियारों सहित कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

हवाई फायरिंग कर रंगदारी दिखाने वाले चार आरोपी मय हथियारों के कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में ।
आरोपियों के कब्जे से 315 वोर के तीन कट्टे, 32 बोर की एक पिस्टल, 315 वोर के चार राउण्ड, 32 बोर का एक राउण्ड, चार खाली खोखे, तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रं. एमपी 30 एमयू 1950 जप्त की गई
दिनांक 04.01.2023 को दोपहर 03.30 बजे हाउसिंग कालोनी इन्द्रापार्क के सामने सुनहरे रंग की स्कूटी पर सवार कुछ लड़को ने कट्टों व पिस्टल से फायर किये थे जिस पर भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को निर्देशित किया कि आम स्थान पर फायरिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे तथा उनको तत्काल चिन्हित कर गिरफ्तार किया जावे, इस पर प्रभारी सीएसपी अरविंद शाह जी के नेतृत्व में थाना कोतवाली बल की अलग अलग टीम गठित की गई टीमों द्वारा हाउसिंग कालोनी तथा उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला तो फायर करके कट्टा व पिस्टल लहराने वाले लड़को के रुप मे निखिल उर्फ सत्यम पुत्र भानू प्रताप सिंह राजावत निवासी आर्यनगर, आशीष नरवरिया पुत्र जयप्रकाश नरवरिया निवासी गली नं. 03 आर्यनगर, रोहित उर्फ गोल्डी वाल्मीकि पुत्र दीपक वाल्मीकि निवासी भीमनगर एंव मनीष भाटिया पुत्र रामसिंह जाटव निवासी कुम्हरौआ के रुप मे इनकी पहचान की तथा इन सभी के विरुद्ध धारा 308 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 05/23 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तकनीकि के साथ साथ अपने मुखबिर नेटवर्क के जरिये आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दविश देकर सभी चारों आरोपियों को मेला ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो कट्टे, तीन 315 बोर के जिंदा राउण्ड एंव दो चले हुये कारतूस, 32 वोर की एक पिस्टल व 32 वोर का एक जिंदा राउण्ड एंव दो चले हुये कारतूस तथा एक स्कूटी क्रं. एमपी 30 एमयू 1950 बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ उपरांत मुखबिर सूचना पर एक अन्य आरोपी आकाश वघेल पुत्र फोजदार वघेल निवासी धोरका थाना अमायन हाल गली नं. 03 गांधी नगर भिण्ड को गुडलक बीयर वार खण्डहर के पीछे से एक 315 बोर के देशी कट्टेतथा एक राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/23 धारा 25 (1) वी आयुध अधिनिमय का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी जिनको गिरफ्तार किया गयाः- 1. निखिल उर्फ सत्यम पुत्र भानू प्रताप सिंह राजावत निवासी आर्यनगर
2. रोहित उर्फ गोल्डी वाल्मीकि पुत्र दीपक वाल्मीकि निवासी भीमनगर
3. आकाश वघेल पुत्र फोजदार वघेल निवासी धोरका थाना अमायन हाल गली नं. 03
गांधी नगर भिण्ड
4. दो विधि विरुद्ध बालक
आरोपियों के द्वारा पूर्व मे भी इस प्रकार के अपराध घटित किये गये है आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है व जानकारी अर्जित की जा रही है की इस प्रकार के हथियार इनको कोन मुहैया कराता है तत्पश्चात हथियार सप्लायरों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हवाई फायर करने वाले आरोपियों को तत्परता के साथ मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया हवाई फायर कर दहशत या रंगदारी दिखाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को भिण्ड पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है जो भी आपराधिक लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देगें उनके विरुद्ध भिण्ड पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाली कोतवाली पुलिस टीम:-
पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उनि देवीदीन अनुरागी, उनि अतुल भदौरिया, प्रआर 331 जितेन्द्र यादव, प्रआर 87 गौरव मिश्रा, प्रआर 597 सतेन्द्र भदौरिया, प्रआर 527 रमाकांत शर्मा, आर. 309 अभिषेक यादव, आर. 1373 दीपक राजावत, आर. 176 राहुल राजावत, आर 89 राहुल सिकरवार आर. 121 अनिल भदौरिया, आर. 201 सुशील शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

