No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया,पेड न्यूज पर निरंतर निगरानी रखने दिए निर्देश।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया,पेड न्यूज पर निरंतर निगरानी रखने दिए निर्देश।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर जारी होने वाले विज्ञापनों एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज विज्ञापन पर सतत् निगरानी रखने के लिये जिला पंचायत भिण्ड में बनाये गये जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल का अवलोकन किया। साथ ही मीडिया कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से भी रूबरू हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश प्रसाद गोमे एवं  अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज पर निरंतर निगरानी रखी जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिये।

a

Related Articles

Back to top button