भिंड में क्षत्रिय समाज ने लहार सीएमओ के खिलाफ खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन।

भिंड में क्षत्रिय समाज ने लहार सीएमओ के खिलाफ खोला मोर्चा,मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन।
स्थानीय प्रशासन पर क्षत्रिय समाज को चुन-चुन कर टारगेट करने का आरोप।
भिंड जिले के लहार विधानसभा में क्षत्रिय समाज को चुन चुन कर टारगेट करने का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लहार में राजा बाबू सेंगर के मकान पर नियम विरुद्ध तरीके से लहार नगर पालिका सीएमओ ने कार्रवाई की है इसके अलावा लहार में क्षत्रिय समाज के लोगों को विभिन्न विभागों में प्रताड़ित करने एवं उनके ऊपर चुन चुन कर कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है। जिसको लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रदेश अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में संगठन के सेंकड़ों पदाधिकारियों के साथ मिलकर भिंड कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे और भी उग्र प्रदर्शन होगा।




