नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश बजट को बताया निराशाजनक।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट पूरी तरह से निराशाजनक नेता प्रतिपक्ष।
नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉ गोविंद सिंह जी ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट को पूरी तरह से निराशाजनक कहां है,नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह जी ने कहा कि इस बजट में शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन । अतिथि शिक्षकों /संविदा शिक्षकों और आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण उनके वेतन भत्ते इत्यादि के संबंध में न कोई चर्चा की गई और कोई प्रावधान नहीं किया गया,इसके साथ ही इस बजट में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने उनकी आय बढ़ाने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया ।न ही किसानों की फसलों को आवारा पशुवों से बचाने के लिए कोई प्रावधान किया गया बजट में नौजवानों और बेरोजगारों के लिए ही किसी तरह की कोई योजना प्रारंभ नही की गई।।
मध्यम वर्ग को महंगाई में राहत देने का कोई प्रावधान बजट में नहीं किया गया।