रौन के मंछड चौकी प्रभारी रविंद्र तोमर की शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,दो अलग-अलग कार्रवाई में 13 अवैध शराब की पेटी जप्त।

रौन के मंछड चौकी प्रभारी रविंद्र तोमर की शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,दो अलग-अलग कार्रवाई में 13 अवैध शराब की पेटी जप्त।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं रौन थाना प्रभारी शक्ति यादव के मार्गदर्शन में मछंड चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह तोमर को शराब माफियाओं के खिलाफ मिली बड़ी सफलता। मुखवार की सूचना पर मछंद चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ दो अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई घर कल 13 अवैध शराब की पेटी जप्त की है जिसमें एक कार्रवाई मुखबिर से सूचना मिली थी कि जखमोली पुल, सिंध नदी से आरोपी 7 पेटी देशी प्लेन अवैध शराब नदी की तरफ से लारोल गांव की ओर बिक्री के लिए ले जाने वाला है, तभी गिराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से सात पेटी अवैध शराब की जप्त की गई और आरोपी के खिलाफ आपका रिएक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही शराब माफियाओं के खिलाफ दूसरी सफलता मंछड चौकी प्रभारी रविंद्र तोमर को बिसवारी गांव में मिली जहां मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रोन शक्ति यादव को अवगत कराकर पुलिस फोर्स के साथ फरियादी के द्वारा बताई दुकान की घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया, जब उसकी दुकान की तलाशी ली तो उसमें 6 पेटी देशी प्लेन शराब की मिली जिन्हें जप्त कर, आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




