ताजा ख़बरें
बोर्ड परीक्षाओ को लेकर एसपी भिंड के निर्देशन में ऊमरी पुलिस भी सख्त।

बोर्ड परीक्षाओ को लेकर एसपी भिंड के निर्देशन में ऊमरी पुलिस भी सख्त।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाए 5 फरवरी से प्रारंभ हो गई हैं ,भिंड जिले के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर रखे गए ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को निर्विघ्न संपन्न कराने नकल को पूर्णतया रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक असित यादव जी ने सेंटरो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कराया ।और साथ ही सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी कराई ।ऊमरी थाना क्षेत्र में शिवा कॉलेज, रामहर्षण कॉलेज, ऊमरी शासकीय स्कूल में तीन जगह परीक्षाओं का आयोजन हुआ जिस पर एसडीओपी हेड क्वार्टर संजय सिंह कोच्छा,थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक भान सिंह सिसोदिया, उपनिरीक्षक मलखान सिंह परिहार ने दल बल के साथ तैनात होकर बोर्ड परीक्षाओं को संपन कराया।




