No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत रामस्वरूप सिंह का तत्काल हुआ नामांतरण।

राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत रामस्वरूप सिंह का तत्काल हुआ नामांतरण।

एक दिवस में नामांतरण होने से चेहरे पर आयी खुशी।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 3.0 चलाया गया है। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव नवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में तहसील मेहगांव में लंबित प्रकरणों का निराकरण सक्रियता से किया जा रहा है। आवेदक रामस्वरूप सिंह निवासी कच्छपुरा तहसील अटेर के पिता अर्जुन सिंह की ग्राम दंदरौआ तहसील मेहगांव में कृषि भूमि है। आवेदक के पिता अर्जुन सिंह का देहांत 2 वर्ष पूर्व हुआ था। किन्तु उनके द्वारा लगाए गए फौती नामांतरण के प्रकरण तहसील न्यायालय में दस्तावेज के आभाव में 02 बार निरस्त कर दिए गए थे। आवेदक द्वारा तहसील न्यायालय में तीसरी बार आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक रामस्वरूप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह जब मेहगांव तहसीलदार  नरेश शर्मा के कक्ष में पहुंचे तो मेहगांव तहसीलदार नरेश शर्मा ने आवेदक रामस्वरूप को कक्ष में बिठाया और मौजा पटवारी एवं अन्य प्रवाचकों को आवेदक के प्रकरण में आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति हेतु निर्देशित किया तथा एक घंटे में ही आवेदक के फौती नामांतरण आवेदन को स्वीकृत कर अमलशुदा खसरे की प्रति आवेदक को प्रदान की।
रामस्वरूप सिंह ने अपने 2 वर्ष पुराने नामांतरण को सिर्फ एक दिन में ही पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए शासन के राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत लंबित कार्यों के निराकरण हेतु शासन के इस अभियान की सराहना की है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।

a

Related Articles

Back to top button