सात पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को अमायन पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक बाइक भी बरामद की।

दो आरोपियों के कब्जे से अग्रेजी एवं देशी शराब की कुल सात पेटियाँ कीमती 40000 रूपये एवं एक कालें रंग की हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस मोटर साईकिल कीमती 60000 रूपये कुल मसरूका 100000 रूपये के साथ किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एसडीओपी मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड के पालन में दो आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से छः पेटी देशी प्लेन शराब, एक पेटी अंग्रेजी एमडी नं. 1 व्हिस्की शराब कीमती 40000 रूपये एवं एक कालें रंग की हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस मोटर साईकिल कीमती 60000 रूपये कुल मसरूका 100000 रूपये के साथ किया गिरफ्तार।
दिनांक 31.03.24 को दौराने भ्रमण ग्राम अडोखर में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर अवैध शराब की पेटियाँ रखकर अमायन अडोखर रोड से होते हुये निकलने वाले है। मुखविर सूचना से फोर्स को अवगत कराया बाद रवाना होकर अडोखर अमायन रोड पर सिध्द बाबा के मन्दिर के सामने प्राइवेट वाहन बुलेरो को साइड में खड़ा कर रोड पर चैकिंग करना शुरु किया तभी एक काले स्लेटी रंग की स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति बीच में कुछ सामान रखा हुआ कस्वा अमायन से अडोखर कीओर वाहन की रोशनी में जाते हुये दिखे जिन्हे रोककर चैक किया तो दो आरोपियों के कब्जे से छः पेटी देशी प्लेन शराब, एक पेटी अंग्रेजी एमडी नं. 1 व्हिस्की शराब कुल सात पेटियाँ अवैध शराब की कुल कीमती 40000 रूपये एवं एक कालें रंग की हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस मोटर साईकिल कीमती 60000 रूपये कुल मसरूका 100000 रूपये के साथ किया गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका-उनि अजय सिंह यादव थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम आर. 1343 मनोज कुमार, आर. 1143 उग्रसेन सिंह, आर. 111 राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 152 दीपेन्द्र सिंह, आर. 342 जीतू यादव, आर. 1140 राजकुमार लोधी की सराहनीय भूमिका रही है।




