युवाओं के लिए मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सेवा पोर्टल पर,प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

युवाओं के लिए मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सेवा पोर्टल पर,प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन भिंड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 इकाई द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज सिंह गुर्जर एवं जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन विद्यालय परिसर के सेमिनार हॉल में किया गया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ शिवप्रताप सिंह भदौरिया, एमजेएस प्रो देवेंद्र तोमर, जिला मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र शर्मा, वोकेशनल टीचर भूपेंद्र सिंह कुशवाहा, मास्टर ट्रेनर गौरव गर्ग एवं शासकीय शिक्षिका प्रीति व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं ज्ञान की देवी मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक डॉ शिवप्रताप भदौरिया ने मतदान हेतु जागरुक करते हुए कहा कि आखिर हम सभी लोग दान करने में प्रथम स्थान पर रहते हैं परंतु मतदान भी हमारा एक दान है इस दान हेतु हम पीछे क्यों रह जाते हैं? यह चुनाव आम चुनाव है अर्थात हमारा चुनाव है, अतः हम सभी को स्वयं जाकर मतदान अनिवार्य रूप से करना होगा और इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी।
इसी दौरान जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने बताया प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी युवाओं को मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया समझाई। जिला मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र शर्मा ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि हर कार्य की शुरुआत अपने आपसे एवं अपने घर से होती है इसलिए हम सभी अपने घर पर उपस्थित माता-पिता एवं रिश्तेदारों को इसके लिए जागरूक करें एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करे। शासकीय शिक्षिका प्रीति व्यास ने महिला मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज देश में महिला हर क्षेत्र में आगे है, तो मतदान में भी पीछे ना रहे। अन्य अतिथियों ने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए अपने विचार रखे। इसके पश्चात सभी उपस्थित युवाओं को मतदाता की शपथ दिलाई एवं उपस्थित युवाओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता रैली को रवाना किया गया, यह रैली शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 से निकलकर जिला चिकित्सालय होते हुए शास्त्री चौराहा तक पहुंची जिसके पश्चात पुनः विद्यालय परिसर में रैली का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरज गुर्जर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र भिण्ड के रिटा. कर्मी रामसेवक मोर्य, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भारती, अंकित दुबे एवं भीम नगर युवा मंडल कार्यकर्ता नीरज गर्ग, सुनील कौशल, एनएसएस वॉलिंटियर अंशिका मिश्रा, रितिक, युवराज, सरस्वती, काजल, कामिनी, रितु, रानू चौधरी आदि स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।




