No Slide Found In Slider.
धर्म

कछवाह घार समिति के द्धारा सगरा ताल, नयागांव (भिंड) में जिला स्तरीय हिंदू नववर्ष कार्यक्रम 9 को ।

कछवाह घार समिति के द्धारा सगरा ताल, नयागांव (भिंड) में जिला स्तरीय हिंदू नववर्ष कार्यक्रम 9 को ।

भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के सगरा ताल स्थिति रामजानकी मंदिर परिसर में हिंदू नववर्ष का जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समापन तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें कछवाह घार किसान विकास एवं समाज सुधार समिति के द्वारा समस्त भिंड जिले वासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है कार्यक्रम में आमंत्रित संत इस प्रकार हैं- श्री श्री 1008 संत कृपाल सिंह जी महाराज आध्यात्मिक निकेतन ग्वालियर,श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री नरसिंह दासजी (रामबाग डूंगरपुरा) श्री श्री 108 श्री शिवानंदन भारती जी ‘ब्रह्मचारी जी’ (श्याम गिरि आश्रम गुफा सगरा)श्रीश्री 108 श्री कुंजबिहारी जी
(महंत कुलदेवी मां जमुवाय भवानी मंदिर बालाजी बंथरी,मिहोना)श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ. मोहनानंद स्वामी जी (पुरानी गड़िया) श्री श्री 108 श्री बृजभूषण दास जी (कुटिया चूरेपुरा) श्री श्री 108 श्री सागर दास जी (लहरौली)श्री श्री 108 श्री बल्लूदास जी (श्री राम जानकी मंदिर सगरा ताल, सगरा) श्री श्री 108 श्री शंकर दास जी (सिद्ध बाबा मंदिर सहसों, इटावा)श्री श्री 108 श्री इन्दल दास जी (बूढ़ी माता मंदिर सगरा ताल, सगरा) श्री श्री 108 श्री नारायणदास जी महाराज (श्री राम जानकी मंदिर, खरिका) श्री श्री 108 श्री लखनदास जी (पाण्डरी) श्री श्री 108 श्री पुजारी जी (पेवली) श्री श्री 108 श्री रामभजन दास जी (सगरा)श्री श्री 108 श्री जानकी दास जी (सगरा) श्री श्री 108 श्री चूड़ी जी महाराज (मंगलपुरी टेहनगुर)श्री श्री 108 श्री आनंद दास जी (नयागांव)श्री श्री 108 श्री रामशरण दास जी (श्री राम-जानकी मंदिर, ककहरा) श्री श्री 108 श्री जयसिंह जी (पुजारी मुहाण्ड सरकार)श्री श्री 108 श्री मनोजदास जी (अतरसुमा)संपर्क सूत्र -Mob.:
9977068396,
8319443164,
7067836485
आयोजक – कछवाह घार किसान विकास एवं समाज सुधार समिति।

a

Related Articles

Back to top button