सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो डालने पर थाना लहार द्वारा की गयी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।

सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ फोटो डालने पर थाना लहार द्वारा की गयी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो खींच कर डालने वालो पर सतत नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इस पर थाना लहार द्वारा ऐसे लोगो पर नजर रखी जा रही है जो सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ फोटो अपलोड करते है इसी क्रम मे दिनाँक 15.04.2024 को सोशल मीडिया पर देशी कट्टे के साथ फोटो अपलोड करने वाले एक बाल अपचारी को मुखबिर सूचना पर रोहानी रोड शासकीय कॉलेज के पास से पकडा। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड़ मिला जिसे जब्त कर एवं बाल अपचारी को गिरफ्तार कर थाना लहार मे बाल अपचारी के विरूद्ध अप.क्र. 113/2023 धारा 25(1-B) (A) आर्म्स एक्ट का कायम किया गया बाल अपचारी से अवैध हथियार रखने के संबंध मे विस्तार से पूछताछ की जा रही है, बाद पूछताछ बालअपचारी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार सउनि प्रभाशंकर उपाध्याय, आर. 1356 अक्षय दीक्षित, आर. 1233 सुभाष जाट, आर. 48 जयकुमार, आर. 93 मनीष जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




