No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर भिंड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार डेयरियों पर की छापामार कार्रवाई।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार डेयरियों पर की छापामार कार्रवाई।दूध एवं दूध से बने पदार्थोंके मानक स्तर की जांच हेतु लिए नमूने।कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव और अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा तहसील मेहगांव एवं गोरमी स्थित डेयरियों पर दिनांक 18 अप्रैल और 19 अप्रैल 2024 को दूध एवं दूध से बने पदार्थों के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गए।

जिसमें खाटू श्याम डेयरी प्रो. सुनील कुमार शर्मा ग्राम सीताराम की लावन, गोरमी से मिश्रित दूध के 4 नमूने, रमेश डेयरी प्रो. रमेश सिंह नरवरिया ग्राम सैपुरा, मेहगांव से मावा, घी, मिश्रित दूध, ओझा डेयरी प्रो. कृपाराम ओझा ग्राम नुन्हड, गोरमी से मावा, घी, मिल्क क्रीम, महेश डेयरी प्रो. अशोक नरवरिया ग्राम प्रतापपुरा, गोरमी से मावा, घी, मिश्रित दूध के नमूने लेकर कार्रवाई की गई।
कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल उपस्थित रहीं।

a

Related Articles

Back to top button