No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।

मिठाई ढंककर बेचने एवं साफ-सफाई से बनाने हेतु किया निर्देशित।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्व दल के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग ने सरपंच डेयरी भारौली रोड़ भिण्ड से पनीर, दूध एवं घी के नमूने, द्वारिका पेड़ा हाउस से पेड़ा, सागर पेड़ा हाउस से काली बर्फी, जयकुमार पेड़ा हाऊस के गोदाम का निरीक्षण किया एवं दुकान से बर्फी एवं बेमन लड्‌डू का नमूना लिया, गोल मार्केट स्थित अशोक जैम से बेसन के लड्डू, नमकीन सेव, वसंती मिष्ठान भंडार गोल मार्केट से मावा रोल का नमूना लिया। तत्पश्चात जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम का निरीक्षण किया वहाँ मौके पर डोडा बर्फी का निर्माण किया जा रहा था तब डोडा बर्फी का नमूना लिया गया। उसके पश्चात न्यू जोधपुर मिष्ठान लश्कर रोड़ भिण्ड से मिल्क केक का नमूना लिया गया। सभी दुकानदारों को दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुऐ मिठाई ढंककर बेचने एवं साफ-सफाई से बनाने हेतु निर्देशित किया। राजस्व दल में आर.आई मुन्नालाल जम्होरिया, पटवारी सत्यम सिकरवार एवं सुबोध भदौरिया साथ रहे। उक्त कार्यवाही कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई।

a

Related Articles

Back to top button