No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सरस्वती शिशु मंदिर मेंहदा जिला भिंड में विद्या भारती की प्रांतीय योजना से ग्राम उत्सव का कार्यक्रम किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर मेंहदा जिला भिंड में विद्या भारती की प्रांतीय योजना से ग्राम उत्सव का कार्यक्रम किया गया। सबसे पहले पूरे गांव में घोड़े पर अहिल्याबाई एवं अन्य देवताओं की झांकियां सजाकर पूरे गांव में ढोल धमाकों के साथ निकाली गई जिसमें सभी अतिथि भी शामिल हुए। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया बहनों ने मां सरस्वती की वंदना की, अध्यक्षता अमृतपाल बघेल, मुख्य वक्ता महेंद्र सिंह रघुवंशी प्रांतीय सह सचिव विद्या प्रतिष्ठान भोपाल,
मुख्य अतिथि रेखा भदौरिया ग्राम भारती शिक्षा समिति प्रांतीय सह सचिव, विशिष्ट अतिथि
रामदयाल लहरपुरे, नंदराम बघेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कार्यक्रम में ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिंड के जिला अध्यक्ष कोक सिंह जी चौहान,सदस्य महेश जी खरे आदि लोग मंच पर उपस्थित रहे । अतिथि परिचय जिला प्रमुख कल्याण सिंह कौरव ने किया कार्यक्रम में रघुवंशी ने कहा कि ग्रामोत्सव कार्यक्रम की यह तीसरी कड़ी है पहले प्रान्त स्तर पर 2022 संयोजक मंडल समागम शिवपुरी हुआ था। इसके बाद 2023 में प्रत्येक जिले में और इस बर्ष विद्यालय स्तर पर ग्रामोत्सव कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने कहा आज की अंग्रेजी शिक्षा से हमारी नई पीढ़ी बहुत ही बिगड़ रही है। यह मेकाले का उपयोग था उसने कहा अगर किसी देश को बिगाड़ना है तो उसकी शिक्षा व्यवस्था बदल दो, आज उसी पद्धति से हमारे देश की संस्कृति को मिटाने के लिए उसकी शिक्षा पद्धति अपना कर अंग्रेजी की शिक्षा को है ,रघुवंशी  ने कहा कि यह विद्या भारती जो काम कर रही है पूरे भारत में काम कर रही है और समाज को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, रेखा भदौरिया ने कहा कि गांव में पर्यावरण को बचाना चाहिए पानी हम हम बना नहीं सकते पर बचा तो सकते है,साथ ही बेटी हिंदुस्तान की सुंदर कविता का पाठ भी किया किया है ।
स्वागत सत्येंद्र सिंह सेंगर ,शिव सिंह , श्याम सिंह खेचेरे लाल बघेल ज्योति भदोरिया विद्यालय के दीदी ने किया मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश बघेल ने किया। कार्यक्रम अतिथियों द्वारा वृद्धजन में भैया बहनों ने योग,आसन, सूर्य नमस्कार ,एवं रंग मंचीय कार्यक्रम में भैया बहनों ने अहिल्या बाई का सुंदर मंचन किया।
शांतनु राजावत सरपंच प्रतिनिधि, अवधेश बघेल (मंडल अध्यक्ष )शैलेन्द्र त्यागी एवं पूर्वछात्र भी सम्मिलित हुए। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

a

Related Articles

Back to top button