कलेक्टर ने महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2023-24 हेतु शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियादी भिण्ड, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय भिण्ड में बनाए गए परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियादी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र चैक किया गया जिसमें फोटो मिस मैच होने पर दो फर्जी परीक्षार्थी बैठे पाए गए जोकि किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। दोनों फर्जी परीक्षार्थियों को कार्रवाई के लिए केंद्राध्यक्ष के सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज कराई गई।
उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली।




