जिले में अध्ययनरत कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी 2025 से हो रही है प्रारम्भ।
जिले में अध्ययनरत कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी 2025 से हो रही है प्रारम्भ।
दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर 02 बजे से 04ः30 बजे तक परीक्षा अवधि में स्थानीय/अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही होगी संपन्न।
सम्पूर्ण जिले में 253 बनाए गए हैं, परीक्षा केन्द्र। परीक्षा को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर बनाए गए कन्ट्रोल रूम।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने परीक्षार्थियों से परीक्षा में समय से पूर्व पहुॅंचने की अपील।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया है कि जिले की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाइस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा दिनॉंक 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो रही है। कक्षा 5वीं की परीक्षा दिनॉंक 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 01 मार्च 2025 तक तथा कक्षा 8वीं की परीक्षा दिनॉंक 24 फरवरी 2025 से 05 मार्च 2025 तक सम्पन्न होंगी। दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर 02ः00 बजे से 04ः30 बजे तक (02ः30 घण्टे) रहेगा। परीक्षा अवधि में स्थानीयध्अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही संपन्न होंगी। लगभग कक्षा 5वीं में 24111 एवं कक्षा 8वीं में 24413 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षाएँ निर्धारित समय में संपन्न करवाने हेतु सम्पूर्ण जिले में 253 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें अटेर ब्लॉक में 37, भिण्ड ब्लॉक में 57, गोहद ब्लॉक में 61, मेहगॉंव ब्लॉक में 40, लहार ब्लॉक में 35 एवं रौन ब्लॉक में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिये केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाए गए हैं। निरीक्षण दलों द्वारा परीक्षा की सतत् मॉनीटरिंग की जावेगी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए परीक्षा में समय से पूर्व पहुॅंचने की अपील की गई है।




