No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विद्युत बिलों से संबंधित शिकायतों का निराकरण शिविर 16 मार्च को

भिण्ड। विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का आयोजन 16 मार्च को वृत्त कार्यालय वाटरवक्र्स रोड भिण्ड में सुबह11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें शिकायतों के निराकरण हेतु आवेदन प्राप्त कर सुनवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वृत्त स्तरीय गठित उपभोक्ता निवारण फोरम की बैठक/ सुनवाई प्रति माह द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपने विद्युत बिलों से संबंधित उचित शिकायतों के निराकरण हेतु वृत स्तरीय गठित उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के समक्ष आवेदन पंजीकृत कराएं एवं शिकायत निवारण फोरम का लाभ प्राप्त करें।

a

Related Articles

Back to top button