No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

दबोह पुलिस को मिली सफलता, बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार।

थाना दबोह पुलिस को मिली बडी सफलता बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड संजीव पाठक व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस को बलात्कार के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

थाना दबोह पर दिनांक 18.04.2024 को फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्र 86/24 धारा 452,376,294,506 भादवि 3(1) (द), 3 (1) (थ), 3(1)(w) (i), 3(2)(va) sc/st act का पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से निरी० राजेश शर्मा थाना प्रभारी दबोह के द्वारा व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों के यहाँ दबिश दी गई बाद आरोपी को आज दिनांक 21.05.2024 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी के द्वारा घटित अपराध के बारे में बताया गया तो आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया बाद गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय भिण्ड में पेश किया है।

सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा, प्र.आर. 46आकाश केन, आर. 260 सोनू सिंह तोमर, आर. 212 रणजीत सिंह, आर. 427 रजत रायकी सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button