No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण में भिण्ड पुलिस का शानदार प्रदर्शन।

ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में भिंड पुलिस का प्रथम स्थान।

सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण में भिण्ड पुलिस का शानदार प्रदर्शन।

विगत एक साल में निराकरण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। माह जुलाई 2023 की शिकायतों के निराकरण में ग्वालियर चम्बल जोन में प्रथम स्थान पर । जिलेवार ग्रेडिंग में वेटेज के आधार पर 85.91 प्रतिशत के साथ 04 वे स्थान पर।पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड मनीष खत्री एवं उनकी टीम द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सीएमहेल्प लाईन शिकायतो का निराकरण कराया गया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में चलायी जा रही बहुआयामी योजना सीएम हेल्प लाईन नंबर 181 के तहत समस्त सहकारी विभागों में आमजन को समय पर सहायता ना मिलने की स्थितियों में आमजन सीधे सीएमहेल्प लाईन नंबर 181 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकता है। उक्त शिकायतकर्ता के द्वारा की गयी शिकायत को सम्बन्धित विभाग को स्थानान्तरित कर उसके जल्द से जल्द निकाल हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परिवेक्षण किया जाता है। इसी प्रकार पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का पूरा लेखा-जोखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखा जाता है जिसमें पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं उनकी टीम द्वारा प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन किया गया, साथ ही प्रत्येक शिकायतकर्ता से सम्पर्क कराया जाकर उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया गया, जिसके परिणाम स्वरुप जिला भिण्ड माह जुलाई-2023 के निराकरण में प्रदेश में 4वें स्थान पर (85.91 प्रतिशत) आया है जो जिला भिण्ड का विगत 01 वर्ष के निराकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, इसी क्रम में माह जुलाई-2023 में दर्ज की गई शिकायतों का सन्तुष्टी पूर्वक निराकरण 53. 84 प्रतिशत रहा है। लगातार सुधार करते हुये ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलो में (जुलाई-2023 में दर्ज की गई शिकायतों में) सन्तुष्टी के प्रतिशत में प्रथम स्थान पर है। उक्त उपलब्धी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को प्रशंसा से एवं समस्त थाना प्रभारी / थानों में उक्त कार्य हेतु पदस्थ कर्मचारियों तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शिकायत शाखा में पदस्थ कर्मचारियों को 500 रुपये के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया है।

a

Related Articles

Back to top button