देहात पुलिस ने 17 वर्षीय बालक को खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द, परिजन के खुशी से छलके आंसू।

देहात पुलिस ने 17 वर्षीय बालक को खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द, परिजन के खुशी से छलके आंसू।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश कुमार के नेतृत्व में दिनांक 13.05.24 को शाम 04 बजे अपने कक्षा 12 वीं के रिजल्ट में सप्लीमेंटरी आने से अवसाद में आकर अपने घर से बिना बताये चला गया था जिसे थाना देहात पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
दिनांक 13.05.24 को फरियादी अरूण यादव नि० दुर्गानगर भिण्ड ने अपने 17 वर्षीय लडके के गुम होने के सम्बन्ध में थाना देहात पर रिपोर्ट लिखाई थी। उक्त रिपोर्ट को थाना प्रभारी देहात निरी मुकेश कुमार ने गम्भीरता से लेते हुये पुलिस टीम गठित कर बच्चे की तलाश हेतु रवाना किया एवं स्वयं ने भी सीसीटीवी कंट्रोल रूम व सायबर सेल भिण्ड को हरकत में लेकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। थाना देहात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार मेहनत कर बच्चे को दिल्ली से दिनांक 21.05.24 को खोज निकाला। बाद लडके को उसके माता पिता को सुपुर्द किया तो बच्चे के पिता के आंखो से आंशू छलक आये उसने भिण्ड पुलिस का आभार व्यक्ति किया। बच्चे ने पूछताछ पर बताया कि उसके 12 वीं के रिजल्ट में भौतिक विज्ञान में सप्लीमेंटरी आने से वह अवसाद में था जिस कारण वह घर से बिना बताये चला गया था।
उक्त कार्यवाही में निरी मुकेश कुमार थाना प्रभारी देहात, उनि रविन्द्र मांझी, उनि नागेश शर्मा, उनि विजय शिवहरे, सउनि सत्यवीर सिंह (सायबर सेल) प्रआर राजेश मदुरिया, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र शर्मा, महेन्द्र यादव, बृजेश लाखरे, आनन्द दीक्षित (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




