No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आगामी होली व अन्य त्याहारों को लेकर सिटी कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक।

आगामी होली व अन्य त्याहारों को लेकर सिटी कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक।

हुड़दंगियों, शराबियों और डीजे पर रहेगी पैनी नजर।

आगामी होली एवं अन्य त्योहारों को लेकर भिंड जिले में एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गई। सिटी कोतवाली में भी डीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक की गई,जिसमें डीएसपी दीपक तोमर, सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सेंगर, देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य, सीपी चौहान सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, समाज सेवी और पत्रकारों ने भाग लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर ने आगामी होली व अन्य त्योहारों को हर्षोल्लाह और शांति से मनाने की अपील करते हुए कहा कि हुड़दंगियों, डीजे और शराबियों पर खासा नजर रखी जाएगी। सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग या अन्य गैर कानूनी गतिविधि होने पर पुलिस को सूचना अवश्य दें।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button