लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

थाना पहाड़गढ़ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लहर्रा चौराहा व मामचोन के पास लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपिया को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल, एक 32 बोर की पिस्टल एवं लूटा गया मशरूका किया बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05.06.24 को फरियादी दीपू पुत्र नवलसिंह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी देवरी द्वारा थाना पहाडगढ़ उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई कि रात्रि 09:30 बजे खाता मामचोन के आगे गऊशाला के पास 04 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लडके कनपट्टी पर पिस्टल अड़ाकर द्वारा उसकी पत्नी के मंगल सूत्र व करधोनी लूट कर ले गए उक्त दिनांक का ही लहर्रा चौराहे के पास विनोद कुशवाह निवासी रिठोनिया थाना कैलारस से भी उक्त चार मोटर साइकिल सवार लडकों द्वारा एक मोबाइल लूटना बताया जिस पर से थाना पहाडगढ़ पर अज्ञात 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 392 ताहि. 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण के फरारशुदा आरोपीगणों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया एवं निरीक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी पहाड़ गढ़ को आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया, उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पहाड़ गढ़ निरीक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल आरोपीगण कैलारस क्षेत्र के रहने वाले हैं मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा मय हमराह फोर्स के आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दबिश दी गई, पुलिस के अथक प्रयास एवं सक्रिय मुखबिर तंत्र के फलस्वरूप थाना पहाडगढ पुलिस द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले चारों आरोपीगणों को पथक-प्रथक स्थानों से 01 आरापी को तैता पुरा कैलारस से, 02 आरोपियों को गुलपरा कैलारस से एवं 01 आरोपी को सैमई चौराहा से पकडकर हिकमतअमली से आरोपियों से उक्त लूट की घटना के बारे में पूछताछ की गई, तो आरोपियों द्वारा खाता मामचोन के आगे गऊशाला के पास से लूट की घटना एवं लहर्रा चौराहे के पास से एक मोबाईल छीनने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, तदोपरांत आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल काले कलर की स्पलेंडर प्लस, एक 32 बोर की पिस्टल जप्त की गई साथ ही लूटे गये जेवर सोने का मगलसूत्र, चांदी की करधोनी व विनोद कुशवाह निवासी रिठोनिया का OPPO-A-59 मोबाइल जप्त कर बरामद किया गया व आरोपोगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सबलगढ़ में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी पहाडगढ, उनि एनके गौरसिया, सउनि रामबाबू निबोरिया, प्रआर 945 देवेन्द्र सिंह, प्रआर.966 राजेश, आर 1078 प्रदीप जाट, आर. 1122 अर्जुन सिंह, आर. 1014 विजय, आर. 962 सुमित, आर. 1216 वेस्ता डोडवा, आर. 1226. मोहन की सराहनीय भूमिका रही।




