No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

क्षय रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन।

क्षय रोग निदान शिविर का हुआ आयोजन।
आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीएमआर टीम द्वारा संयुक्त रूप से क्षय रोग नियंत्रण शिविर का आयोजन ग्राम परा में किया गया। उपरोक्त शिविर में ग्राम में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों की और उनके परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की गई उन्हें दवा नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी गई ताकि बीमारी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके ।
डॉक्टर नभ किशोर चौधरी आयुष चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि क्षय रोग से पीड़ित मरीज 6 से 9 माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन करना होता है परंतु कभी कभी मरीज थोड़ा सा आराम होने पर दवा खाना बंद कर देता है जिससे टीबी की बीमारी रेजिस्टेंस केस में बदल जाती है साथ ही टीबी से पीड़ित रोगी के परिवार को भी ये बीमारी होने का खतरा रहता है अतः ऐसे मरीजों की पहचान कर उनकी और उनके परिवार की स्क्रीनिंग शिविर में की गई साथ ही किसी सदस्य के खांसी, श्वांस से पीड़ित होने पर उनके कफ सैंपल लिए गए, एक्स रे किया गया और आयुर्वेदिक उपचार प्रदान किया गया। शिविर में आईसीएमआर टीम के डॉक्टर राजेश टीबी कंसल्टेंट,श्री विश्वास, नीलम श्रीवास सी एच ओ,अनीता निगम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, देवेन्द्र शुक्ला,ममता ओझा,अमन गुप्ता,किशन देवी,कुसुमा आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button