संकट की घड़ी में सरकार सभी के साथ खड़ी है- मंत्री राकेश शुक्ला,परिवारजनों से भेंट कर उन्हें दी सांत्वना।

संकट की घड़ी में सरकार सभी के साथ खड़ी है-मंत्री राकेश शुक्ला,परिवारजनों से भेंट कर उन्हें दी सांत्वना।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मरीजों के परिजनों से की चर्चा।
प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भिंड जिले की नगर परिषद फूप के वार्ड क्रमांक 07 में पहुंचे और मृतकों के शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
वार्ड 7 के परिवारों से मिल उन्हें आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसके निदान के लिए सरकार और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है।
उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याएँ सुनकर कहा समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार कटिबद्ध है। वार्ड के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूप पहुंचकर दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त से प्रभावित मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा कर मरीजों के ईलाज संबंधी जानकारी प्राप्त की।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ शिवराम सिंह कुशवाह, ईई पीएचई आरके सिंह, नगर परिषद फूप सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




